देवघर(DEOGHAR):देश के सबसे अमीर व्यक्ति के किसी भी समारोह में शामिल होना हर कोई चाहता है,लेकिन नसीब किसी किसी का होता है. यह नसीब वाले वे होते हैं जिन्हें ये अमीर व्यक्ति निमंत्रण देते हैं. हम बात कर रहे हैं देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की.आज इनके छोटे बेटे अनंत की शादी है. इनकी शादी मुम्बई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में हेल्थकेयर सेक्टर के जाने माने वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से आज होने वाली है. दुनिया भर में पिछले कई महीनों से इनकी शादी की चर्चाएं की जा रही है.आज शादी है इससे पहले प्री वेडिंग समारोह में करोड़ो रूपये खर्च की गई है जिसके गवाह न सिर्फ भारतवासी बने बल्कि विदेश के कई नामी गिरामी और चर्चित इसके गवाह बन चुके है. पूरी दुनिया के लोग आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी पर नज़र बनाए हुए है.
देवघर के तीर्थ पुरोहित भी बनेंगे गवाह
आज अंबानी परिवार के सदस्य और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका के साथ होने जा रही है. इस शादी में देश के नामचीन हस्तियों के साथ साथ पूरी दुनिया के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.अनंत और राधिका की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया है. इनके दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए देश के सभी धार्मिक स्थलों से वहां के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सभी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग से भी दो दो पुरोहित को आमंत्रित कर नव विवाहित जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसी में से एक है झारखंड के देवघर में स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम. इस ज्योतिर्लिंग की ओर से विद्वान पंडित लंबोदर परिहस्त और संस्कृत के विद्वान पंकज झा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दोनो मुम्बई पहुंच चुके है और बीते कल शिव शक्ति पूजन कर अनंत और राधिक को बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद, प्रतीक,माला इत्यादि भेंट की.आज शादी है कल नवविवाहित जोड़ो को देशभर से शादी समारोह में पहुंचने वाले तीर्थ पुरोहित, पंडित,महंत, मठ और पीठाधीश्वर, संत,पुजारी प्रमुख इत्यादि द्वारा शुभ आशीर्वाद दिया जाएगा. इसमें भी बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर से पुरोहित लंबोदर परिहस्त और पंकज झा शामिल हैं.
झारखंड के युवराज धौनी को बाबाधाम आने का निमंत्रण
क्रिकेट में पूरी दुनिया मे झारखंड का नाम रौशन करने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बाबाधाम आने का निमंत्रण दोनो पुरोहितों ने दिया है. अनंत अंबानी की शादी में बाबाधाम से मुंबई गए पुरोहित लंबोदर परिहस्त और पंकज झा की मुलाकात देश विदेश के कई नामचीनो से हुई है उसी में से एक है महेंद्र सिंह धौनी. दोनो पुरोहित ने माही को बाबाधाम में पूजा अर्चना करने के लिए निमंत्रण दिया है. दोनो पुरोहित के अनुसार माही ने बहुत जल्द बाबा बैद्यनाथ की शरण मे आने का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+