रांची(RANCHI): पंकज मिश्रा केस मामले में हर दिन एक नया मोड सामने आता है. अवैध खनन मामले में जब पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया,उस वक्त जो खुलासा ईडी ने किया वह चौकने वाला था. ईडी ने अपने चार्ज शीट में एक हजार करोड़ के अवैध खनन का जिक्र किया. ईडी के बाद संथाल डीआईजी ने एक प्रेस वार्ता कर पंकज मिश्रा के केस को फर्जी बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दिया. अब फिर इस मामले में एक नया मोड आया है. पंकज मिश्रा ने ईडी की विशेष अदालत में ईडी के सहायक डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
पंकज मिश्रा के वकील ने बताया कि प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ईडी के सहायक डायरेक्टर देवव्रत झा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. MCA2480/80 के रूप में केस पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस मामले को आधार बना कर के मनी लांड्रींग मामले ने ईडी ने केस किया है. यह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 में पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था. इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया था. और न्यायलय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था. लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से मामला को छुपाया है. पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं है. इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज किया है.
4+