कलाकार ने रद्दी अखबार से बना दिया दुर्गा पूजा का पंडाल, जानिए कहां


देवघर (DEOGHAR): नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है. पूजा समितियों की तरफ से एक से बढ़ कर एक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इससे हटकर देवघर के प्रसिद्ध कलाकार मार्कण्डेय जजवाड़े ने सिर्फ अखबार से पंडाल का निर्माण कर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना दिया है. दरअसल ये पिछले 8 साल से लगातार एक मॉल के परिसर में पूजा पंडाल और मां का सचित्र तस्वीर का निर्माण करते आ रहे है और प्रत्येक साल किसी न किसी चीज़ या वस्तु से पंडाल बनाया जाता है.
13 सौ रद्दी अखबार से बना पंडाल
इस वर्ष रद्दी अखबार से पंडाल का ऐसा निर्माण किया गया है. यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल का निर्माण 22 दिन में हुआ है और इसको बनाने में लगभग 13सौ रद्दी अखबार का उपयोग किया गया है. गौरतलब है कि मार्कण्डेय जजवाड़े एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं और इनके द्वारा निर्माण किया गया. इस पूजा पंडाल को बनाने में इनका साथ इनके स्कूल के बच्चों ने भी दिया. पंडाल देखकर आप ही कह सकते है कि जो अखबार सिर्फ समाचार की जानकारी के लिए होती है उससे खूबसूरत पूजा पंडाल भी बनाया जा सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+