प्रतिबंधित संगठन एनएसपीएम के पांच सदस्य गिरफ्तार, दस हथियार और 23 जिंदा कारतूस बरामद


गिरिडीह (GIRIDIH): अपहरण, डकैती, लूटपाट, फिरौती, फायरिंग करने जैसे संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एनएसपीएम संगठन के पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बगोदर, सरिया, विष्णुगढ के इलाके में आतंक मचाने वाले एनएसपीएम संगठन, न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के मास्टर माइंड उमेश गिरी का सबसे करीबी अमित कुमार तिवारी के अलावे राजेश कुमार महतो, कृष्णा कुमार महतो, पिंटु कुमार महतो व एक अन्य अपराधी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास सात देशी कट्टा, तीन पिस्तल के अलावे 23 पीस जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है. सभी अपराधियो की गिरफ्तारी डुमरी, पीरटांड़ ओर निमियाघाट थाना इलाके से छापामारी कर गिरफ्तार किया है.
कई सालों से था गिरोह का सदस्य
मामले के संबंध में एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. बताया गया कि सभी एनएसपीएम संगठन के मास्टर माइंड उमेश गिरी का सबसे करीबी है. पिछले कई वर्षों से यह उमेश गिरी के गिरोह में काम कर रहा है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार जाल बिछाया लेकिन हर बार यह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था. लेकिन इस बार पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+