इलाज का खर्च नहीं मिला तो बैठेंगे धरना पर, किसने और क्यों कही यह बात, जानिए


धनबाद(DHANBAD): जोड़ापोखर में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को इलाज के लिए मुआवजा नहीं मिला तो जीएम कार्यालय पर घरना देंगे.युवकों ने इसकी लिखित सूचना महाप्रबंधक व जोड़ापोखर पुलिस को दी है. घायल प्रकाश यादव और जैनुल अंसारी ने बताया कि 10 सितम्बर को ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे. डुमरी नंबर 2 बजाज शोरूम के पास आ रहे तेज रफ़्तार हाइवा संख्या JH10AK 4023 ने धक्का मार भाग गया. जिसमें हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
आश्वासन के बाद भी नहीं कराया गया इलाज
इलाज में लिए हाइवा मालिक को बोला गया ,आश्वाशन के बाद आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला. घटनास्थल पर कुछ लोग यह कह दिए कि बाबू अंसारी की गाड़ी है, जिस पर मेरे भाई द्वारा जोड़ापोखर थाना में केस कराया गया. जैनुल अंसारी ने बताया कि जब इलाज के बाद घर आए तो पता चला कि हाइवा किसी कंपनी का है, जिसका मालिक बोकारो के रहने वाले है. अभी तक हमलोग इलाजरत है एवं करीब 2 लाख रुपये तक खर्च हो चुका है और अभी भी डॉक्टर द्वारा 2.5 लाख से 3 लाख रु और खर्च बता रहे है. ट्रांसपोर्टर के आदमी आये और आश्वासन दिए कि कम्पनी इलाज का खर्च देगी और गाड़ी भी बनवा देगी. लेकिन कुछ भी नहीं किया गया.
4+