गहमा-गहमी के बीच आज हो रहा पंडा धर्म रक्षिणी सभा का चुनाव, आज देर रात आएगा परिणाम


देवघर (DEOGHAR) : देवघर बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहितों की संस्था पंडा धर्म रक्षिणी सभा का आज आम चुनाव हो रहा है.पुरोहित, तीर्थ यात्रियों, समाज कल्याण करने के बनी इस संस्था का प्रत्येक 5 वर्ष पर चुनाव कराया जाता है.पवित्र शिवगंगा के समीप स्थित नेहरू पार्क में गहमा गहमी के बीच मतदान हो रहा है.जिसमें सिर्फ समाज के हांडी पति यानी घर के मुखिया को ही मतदान करने का अधिकार होता है.
4212 मतदाता करेंगे 6 पदों के लिए मतदान
पंडा धर्म रक्षिणी सभा के विभिन्न पदों के लिए 4212 मतदाता कतारबद्ध तरीके से लग कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 6 बजे तक होगा.उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी औऱ आज देर रात तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.4212 मतदाता 1 अध्यक्ष,3 उपाध्यक्ष,1 महामंत्री और 1 मंत्री पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
अध्यक्ष और महामंत्री के पद के लिए कड़ा मुकाबला
बता दें कि पंडा धर्म रक्षिणी सभा के चुनाव में खड़े हुए अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहाँ लगातार पिछले दो बारबसे अध्यक्ष पद पर काबिज हुए सुरेश भारद्वाज को पूर्व अध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी से कड़ा संघर्ष होने की बात सामने आ रही है.वही पिछले 2 बार से महामंत्री के पद पर आसीन कार्तिक नाथ ठाकुर को इस बार निर्मल कुमार झा द्वारा कड़ा टक्कर दिया जा रहा है.भीतरखाने से बात सामने आ रही है कि जो उम्मीदवार अपने अपने मतदान केंद्र पर 200 वोट अधिक अपने पक्ष में बटोरेंगे उनकी जीत सुनिश्चित हो सकती है. खैर देर रात को परिणाम सामने आने के बाद पता चलेगा कि अध्यक्ष और महामंत्री लगातार तीसरी बार पद पर काबिज होने में कामयाब होते हैं कि नही.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+