गुमला : मकर संक्रांति के मौके पर भगवान जगन्नाथ के मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब


गुमला (GUMLA): गुमला में मकर संक्रांति को लेकर हर वर्ष की भर्ती, इस बार भी कोयल नदी के किनारे भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान लोगों द्वारा पहले कोयल नदी में स्नान किया गया. जिसके बाद भगवान सूर्य को आग देने के पश्चात भगवान जगन्नाथ की पूजा याचना की गई.
वर्षों से चली आ रही परंपरा
बता दें कि यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है, जिसे लोग आज भी विधि विधान से निभा रहे हैं. लोगों का स्पष्ट कहना है कि आज के दिन इस मंदिर में पूजा पाठ करने से परिवार में सुख शांति की स्थिति बनी रहती है. साथ ही साथ आने वाला भविष्य भी बेहतर बन जाता है. मंदिर में भक्तों की जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है. उसको लेकर पुरोहितों में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी लोगों ने कहा कि सैकड़ो वर्ष प्राचीन यह परंपरा आज भी लोगों द्वारा काफी भक्ति भावना के साथ निभाई जाती है. इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बाजार भी लगाया जाता है, जहां लोग सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे .
रिपोर्ट. सुशिल सिंह
4+