दुमका कांड से आदिवासी समाज में आक्रोश, आरोपी को जल्द फांसी देने की मांग


दुमका (DUMKA): दुमका जिला के विश्वविद्यालय ओपी अंतर्गत श्री अमरा के समीप पेड़ से लटका एक युवती का शव 2 सितंबर को बरामद हुआ था. एक दिन पूर्व उसकी शिनाख्त हुई. वह रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पेट्रोल कांड के बाद यह मामला उजागर होने पर मृतिका के गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण एक स्वर से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा आदिवासी समाज - मुखिया
मामले को लेकर गांव के मुखिया का कहना है कि अगर कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को जल्द से जल्द फांसी नहीं दी गई तो आक्रोशित ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे. कहा कि आगे चलकर आदिवासी समाज इस तरीके की कोई भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने सरकार से कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने की मांग की है.
हर तरीके से विफल है सरकार - जीप अध्यक्ष
जीप अध्यक्ष विमान कुमार की मानें तो सरकार हर तरीके से विफल है. सरकार की विफलता के कारण ही ऐसी घटनाएं बार-बार घट रही है. सरकार के तरफ से रोजगार नहीं मिल पाने के कारण नाबालिक अपने घर से 20 से 30 किलोमीटर दूर जाकर काम करती थी लेकिन गैर आदिवासी जो बाहर से आकर यहां काम करते हैं उनके द्वारा ऐसा काम करना निंदनीय है.
घर की इकलौती कमाने वाली थी पीड़िता
वहीं ग्रामीण महिला का कहना है कि नाबालिक अपने घर की इकलौती कमाने वाली थी. वह मेहनत मजदूरी करके अपने घर का भरण पोषण करती थी. ऐसे में उसके साथ ऐसा गंभीर घटना होना यह दर्शाता है की समाज में कोई भी महिला अब सुरक्षित नहीं रही.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+