DHANBAD: एक तरफ धनसार थाना, दूसरी ओर बैंक मोड पुलिस स्टेशन, फिर भी डकैतों की ढिठई देखिये
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD): धनबाद के धनसार का गुंजन ज्वेल्स , जिसके एक तरफ धनसर थाना है तो दूसरी तरफ बैंक मोड़ थाना. बावजूद शनिवार को सारेशाम दुकान में हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर लगभग 2 किलो सोना लूट लिए. दुकान धनबाद -झरिया मुख्य सड़क पर है. उस समय सड़क पर वाहनों का रेला होता है, आने-जाने वालों की भीड़ होती है, यह अलग बात है कि बारिश हो रही थी. इस वजह से सड़क पर थोड़ी भीड़ कम थी. जिस साहस और दिलेरी से डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है, उसकी कोयलांचल में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. घटना की सूचना पाकर भागे- भागे पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. धनबाद- झरिया सड़क के सीसीटीवी कैमरे को खगालने का काम शुरू किया गया. पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है.
एसएसपी संजीव कुमार ने किया दुकान का निरीक्षण
रविवार को धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुकान में मौजूद लोगों से बातचीत की. जिस इत्मीनान से डकैत दुकान में घुस , गार्ड को पटक कर पीटा, मालिक पर गोली चलाई और आभूषण निकाल कर बैग में भरे और चलते बने,इसका मतलब था कि कई दिनों से दुकान की रेकी की जा रही थी. डकैत स्कॉर्पियो लेकर आए थे, उसे स्कॉर्पियो पर कोई नंबर नहीं था. स्कॉर्पियो को रोड के दूसरे किनारे खड़ी कर डिवाइडर पार दुकान में पहुंचे और घटना को अंजाम देकर डिवाइडर फांदकर गाड़ी तक पहुंचे.गुंजन ज्वेल्स के मालिक सुमित अग्रवाल ने कहा कि अपराधी घुसने के बाद सोने ,चांदी और हीरे के गहने ले गए है. दुकान के सारे डब्बे खाली कर दिए. दुकान में 5 गोलियां चलाई है. एक गोली उनके बड़े भाई के हाथ में लगी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए सारे की सीसीटीवी कैमरे खराब है और पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं, तो जब सब जनता ही करेगी तो फिर जनता को भी हथियार मिल जाना चाहिए कि वह अपनी सुरक्षा खुद करे.
क्या कहते है धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष
इस संबंध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि धनसार और बैंक मोड़ थाने के बीच शाम के समय दुकान में डकैती की घटना केवल निंदनीय नहीं बल्कि पुलिस के लिए शर्मनाक भी है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले भी बैंक मोड़ थाना से 50 गज की दूरी पर जेवर हाउस में दो करोड रुपए से अधिक का डाका पड़ा था. पुलिस आज तक केस का खुलासा नहीं कर पाई.माल भी बरामद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सोमवार को व्यवसायियों ने एक बैठक बुलाई है, उस बैठक में निर्णय के बाद अगर 72 घंटे के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई और माल बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+