फिर गर्म हुआ सीके डब्ल्यू साइडिंग के मजदूरों के रोजगार का मामला, किसने क्या कहा -आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD): झरिया केसीके डब्ल्यू साइडिंग के 246 मजदूरों के रोजगार का मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है. समझौतों के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने अमल नहीं किया, नतीजा है कि रविवार को कुइयां लोडिंग पॉइंट पर संयुक्त मोर्चा की सभा हुई. सभा में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि सीएमडी के साथ हुई बैठक में 2 से 3 दिनों का समय मांगा गया है, यदि शुक्रवार तक प्रबंधन मजदूरों के हक में निर्णय नहीं लेता है तो एरिया 9 एवं 10 का चक्का जाम कर दिया जाएगा.
प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने देंगे
मौके पर उपस्थित रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था लेकिन अब मामले को टाल मटोल कर रहा है. इससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन हम प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने देंगे. प्रबंधन से मजदूरों के हक की लड़ाई जारी रहेगी, चाहे यह लड़ाई प्यार से हो अथवा तकरार से.
पहले भी हुआ था आंदोलन
आपको बता दें कि सीके डब्ल्यू साइडिंग के 246 मजदूरों को प्रबंधन ने बेरोजगार कर दिया है. इसको लेकर पूर्व में आंदोलन हुआ था. आंदोलन के बाद बीसीसीएल के सीएमडी के साथ नेताओं की वार्ता हुई ,जिसमें सकारात्मक निर्णय का आश्वासन मिला था. लेकिन अब प्रबंधन अपने निर्णय से पीछे हट रहा है. इस मौके पर सुरेश कुमार गुप्ता , बिंदा पासवान , संजय यादव, सेलो पासवान, राजाराम पासवान, रवि कांत पासवान, राजेंद्र पासवान, उमेश यादव, अभिषेक पांडे, शिव कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह के अलावा संयुक्त मोर्चा के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
4+