बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के बेरमो अधिवक्ता संघ भवन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि अब बेरमो जिला बनाओ को लेकर लड़ाई धार दार करना होगा.
वर्षों से उठ रहा है जिला बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि वर्षों से बेरमो को जिला बनाने की मांग समय-समय पर विभिन्न विधायकों द्वारा उठाई गई है, परंतु बेरमो क्षेत्र आज तक जिला नहीं बन सका. वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार तथा पूर्व सरकार रघुवर दास के समय में भी यह मांग कई बार विधानसभा में उठते रहा है परंतु क्या कारण है जो आज तक बेरमो को जिला बनाने की घोषणा अबतक नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल जिला बनने के सभी अहर्ताएं पूरी करती है अब समय आ गया है जनांदोलन ही मात्र एक विकल्प है. इसके लिए सभी को कमर कसने की जरूरत है.अधिवक्ता संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है. विधायकों के माध्यम से बेरमो को जिला बनाने को लेकर सदन में लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुके हैं, इसलिए अब सड़क पर लड़ाई के लिए उतरना होगा. अब पूरी तैयारी के साथ सड़क पर लड़ाई के लिए उतरना हमारी मजबूरी हो गई है. अंधो-बहरों की सरकार को अब ना तो सुनाई दे रहा है और ना ही दिखाई दे रहा.
25 अप्रैल को किया जाएगा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम
बेरमो अनुमंडल से भी छोटे एवं कम आबादी वाले अनुमंडल को भी जिला का दर्जा मिल चुका है जबकि बेरमो अनुमंडल पूर्ण आहर्ता रखते हुए भी जिला का दर्जा नही मिल सका है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी माह 25 अप्रैल को कसमार प्रखंडों से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का शुरुआत किया जायेगा. वंही बेरमो अनुमंडल के सभी सात प्रखंडों में बारी बारी जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं महिला पुरूष ग्रामीणों के द्वारा एक दिवसीय धरना दी जाएगी और इस बार जिला लेकर ही रहेंगे. इस मौके पर जिला बनाव संघर्ष समिति के पदाधिकारी संतोष कुमार नायक, कसमार प्रखंड प्रमुख पति लोकेश कुमार डे ,भोला प्रसाद, कुलदीप प्रजापति, डीएन तिवारी, विश्वनाथ महतो,मदन महतो, संतोष महतो सहित कई लोग शामिल थे.
रिपोर्ट. संजय कुमार
4+