जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में एक तो गर्मी ऊपर से बिजली की कट आउट की समस्या लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में 24 घंटे में 14 घंटे भी बिजली नहीं रह रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बिजली की समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग के ओर से लगातार अधिकारियों द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई जा रही हैं.
अर्थिंग में पानी की कमी से हो रही बिजली की समस्या
बिजली की समस्या को लेकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि बिजली की कोई कमी नहीं है, सिर्फ बिजली ट्रिप होने की शिकायतें आ रही है. जिस कारण लाइट कटने की समस्या बढ रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगहों पर गर्मी के कारण धरती के नीचे पानी की कमी हो गई है जिस वजह से अर्थिंग में भी पानी नहीं मिलने से बिजली ट्रिप कर जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार वैसे जगहों पर जांच किया जा रहा है.जहां से बिजली ट्रिप ना हो सके.
बारिश होते ही बिजली ट्रिप की समस्या होगी खत्म
बिजली अधिकारी ने बताया कि दिन हो या रात लोगों की शिकायत लगातार फोन पर मिल रही है. जिसके बाद तत्काल अधिकारी शिकायत आ रही उन जगहो पर जाकर व्यवस्था ठीक करे रहे है. बिजली विभाग के पास पूरी तरह से व्यवस्था उपलब्ध है, लेकिन पानी की कमी होने के कारण अर्थिंग में पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण कई जगहों पर बिजली ट्रिप कर रहा है, उन्होंने कहा कि एक निजी विभाग को भी इसकी जांच के लिए लगाया गया है, वह लगातार अर्थिंग की जांच कर ठीक कर रहे हैं. फिलहाल बिजली विभाग की ओर से लोगों को कोई परेशानी ना हो उसको लेकर अधिकारी मुस्तैद किए गए है. साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश होते ही बिजली ट्रिप की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+