कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाएं भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे ,जानिए क्या क्या सर्विसेस दे सकते हैं डीलर्स


धनबाद(DHANBAD) : शनिवार को बेकारबांध में जन वितरण प्रणाली डीलर्स के लिए कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) सेवाओं पर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया. उपायुक्त ने कहां कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वैसे पीडीएस डीलर, जो सीएससी लेने के लिए नामित हुए हैं, उनको सीएससी में दी जाने वाली सभी सर्विसेस की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण देना है. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर्स सीएससी के माध्यम से कई प्रकार के काम कर सकते है. कार्यशाला के माध्यम से यह ट्रेनिंग का पहला कदम है. इसके बाद प्रखंड स्तर पर भी पीडीएस डीलरों को ट्रेनिंग दी जिगी. सीएससी का कार्य करने से उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वरोजगार की तरफ एक कदम होगा और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. उपायुक्त ने कहां कि कार्यशाला में पीडीएस डीलरों को विभिन्न प्रकार की सर्विसेस के बारे में प्रशिक्षण मिलेगा.
आय के रिसोर्स भी बढ़ा सकते हैं दुकानदार
उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन व अन्य कार्यों के लिए हर पीडीएस डीलर उसका पूरा रिकॉर्ड संधारित करके रखे. कार्यशाला में एडीएम सप्लाई योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकानों में राशन वितरण के साथ-साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाएं भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे. इनमें हर तरह के बिल पेमेंट, पैन एप्लीकेशन, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना, वोटर आईडी से जुड़ी सर्विस, पीएम किसान, आयुष्मान भारत योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि भी शामिल होंगे. कार्यशाला में सीएससी स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीएम) के डीजीएम एसएम आलम ने ई-स्टोर, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, आईआरसीटीसी, श्रम कार्ड, आधार आधारित लेनदेन, नेशनल पेंशन स्कीम, एजुकेशन सर्विसेज, टेली- मडिसिन, टेली लॉ सहित 50 से अधिक सर्विसेस के लिए डीलरों को प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला में उपायुक्त संदीप सिंह, एडीएम सप्लाई योगेन्द्र प्रसाद, सीएससी एसपीएम के डीजीएम एसएम आलम, यूआइएडीआइ पदाधिकारी अमित कुमार, सिनियर एक्जेक्यूटिव सीएससी एसपीएम अशहर ईमाम, रोहित कुमार, सालु कुमारी, सीएससी मैनेजर मो अंजार हुसैन, सुनिल कुमार, घनश्याम दुबे सहित चार सौ से अधिक पीडीएस डीलर्स मौजूद थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+