जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपाई शहर पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने डिमना चौक से लेकर जमशेदपुर शहर तक झारखंड प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपाई का जमशेदपुर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
संगठन को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं दौरा
मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमशेदपुर का दौरा किया गया है, और आने वाले लोकसभा चुनाव में 14 की 14 सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीट लाकर भाजपा सरकार बनाएगी यह हमारा संकल्प है, 3 सालों में यह भ्रष्टाचार मैं लिप्त सरकार से झारखंड की जनता परेशान हो चुकी है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+