लातेहार पुलिस ने 10 टन अफीम का डोडा किया बरामद, एक करोड़ बताई जा रही है कीमत


लातेहार(LATEHAR) : लातेहार पुलिस कई दिनों से अफीम के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा निरंतर छापेमारी कर अफीम तस्करी को रोका जा रहा है तो कहीं अफीम की खेत को पुलिस द्वारा नष्ठ किया जा रहा है. इसी दौरान शनिवार को लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इलाके के लाधूप गांव के पास से लगभग 10 टन अफीम का डोडा बरामद किया है. जब्त डोडा की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर हमें यह जानकारी मिली थी कि एक ट्रक रांची से अफीम के डोडा के साथ राजस्थान की ओर जा रही है. इसी दौरान ट्रक चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाधूप गांव के पास आगरा ढाबा के पास खड़ी है. सूचना मिलते ही लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा और पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. पुलिस की टीम को देख ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें से लगभग 10 टन डोडा बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इस धंधे मे जुड़े लोगों की तहकीकात में जुटी है.
बता दें कि लातेहार में निरंतर पुलिस द्वारा अफीम की फसल को नष्ट किया जाता है. लेकिन तब भी तस्कर अफीम की खेती करने से पीछे नहीं हटते. पुलिस द्वारा उनके फसल को बर्बाद करना या उनके फसल को जब्त करना उनके लिए आम साबित होते जा रहा है. पुलिस लातेहार के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर अफीम के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
4+