60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल


पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद पुलिस ने शहर के जेपी चौक के पास सोमवार की रात एक कार में रखी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब एक वाहन से बिहार जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए रात गश्ती में निकले एएसआई रवि शंकर सिंह को दी. गस्ती दल जब जेपी चौक के पास पहुंची वहां पुलिस को देखते ही चालक कार को रोककर भागने के फिराक में था. पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा. कार की तलाशी के क्रम में डिक्की में रखे 60 ब्लेंडर प्राइड की बोतल बरामद की गई. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम शौरभ सिंह गांव जयपाल बिगहा थाना मदनपुर, ज़िला औरंगबाद निवासी बताया, थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेदिनीनगर न्यायालय भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: एस के चंदेल, हुसैनाबाद/ पलामू
4+