करमा पर्व मनाने ससुराल गए युवक की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला


सिमड़ेगा (SIMDEGA): ससुराल में करमा मनाने और पत्नी को वापस घर ले जाने गए युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक दिनेश सिंह 44 वर्ष कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के भंवर पहाड़ का रहने वाला था. वह कोलेबिरा थाना क्षेत्र के रैसिया पंचायत के टकबा गांव स्थित अपना ससुराल गया हुआ था. वहीं ससुराल के रिश्तेदारों और उसकी पत्नी पुष्पा देवी के अनुसार घर से निकलने के क्रम में सोमवार की रात मृतक अचानक गिर पड़ा. आनन-फानन में ससुराल वालों ने मृतक दिनेश सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
यूडी के तहत मामला दर्ज
चिकित्सकों द्वारा दिनेश सिंह को मृतक घोषित करने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे अपने घर न ले जाकर मंगलवार की रात उसे पैतृक गांव भवरपहाड़ ले गए. न ही मृतक के गांव वालों को उसकी मौत की जानकी दी गई और न ही उसके किसी सगे संबंधी को सूचना दी गई. वहीं सुबह दिनेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिलते ही सभी उसके ससुराल पहुंचे. और हत्या की आशंका जताते हुए कोलेबिरा पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेते हुए अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दिनेश अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी जो नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में पढ़ती है छोड़ गए है. वहीं पत्नी के अनुसार दिनेश ने लड़ाई झगड़ा कर उसे मायके भेज दिया था. जहां वह लगभग 10-15 दिनों से रह रही थी. इसी क्रम में करमा के अवसर पर दिनेश उसे लेने आया था, तब से ही दिनेश कुछ दिनों से हुआ ससुराल में ठहरा हुआ था. इस घटना को लेकर कोलेबिरा थाना में यूडी के तहत मामला दर्ज किया गया.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+