- News Update
- Jharkhand News
देवघर (DEOGHAR) : कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं बल्कि वे भी समाज का ही एक हिस्सा है. जो सोच महात्मा गांधी ने की थी वही हम सब को भी अपनाने की जरूरत है. इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी से 13 फरवरी तक यह जागरूकता कार्यक्रम जिला भर में चलाया जाएगा. इसकी विधिवत शुरुआत सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल परिसर से किया.
कार्यक्रम का उद्देश्य
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि दो उद्देश्य से चलने वाले यह जागरूकता अभियान में पहला कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करना और दूसरा अगर किसी में इस तरह के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को दें. उपायुक्त ने कहा कि सही समय पर इसका सही इलाज होने से कुष्ठ रोग ठीक हो सकता है. इस मौके पर उपायुक्त द्वारा देवघर के सदर अस्पताल के चिकित्सकों को कुष्ठ रोगियों के प्रति प्रेम,उनसे सामाजिकता और भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलाई गयी. जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान सिविल सर्जन सहित दर्जनों चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.इस अवसर पर सही समय पर अपना ईलाज करवा कर ठीक होने वाली एक महिला को सम्मानित भी किया गया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Thenewspost - Jharkhand
4+

