दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. ग्राम प्रधान सुरेश मुर्मू के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में 4 शिक्षक पदस्थापित हैं लेकिन उन्होंने आपस में एक व्यवस्था कायम कर लिया है. जिसके तहत प्रतिदिन एक शिक्षक स्कूल पहुंचते. कोई ना कोई बहाना बनाकर अन्य शिक्षक फरार रहते हैं. जानकारी मिलने पर शिकारीपाड़ा बीडीओ संतोष चौधरी और बीईईओ अमिताभ झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरीपुर पहुंचे और समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया.
पानी की भी समस्या से जूझ रहा विद्यालय
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पानी की भी समस्या है. यहां जो चापाकल वह 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है. अभिभावक की ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं है कि अपने बच्चों को कहीं भी बाहर भेजकर पढ़ा सके। इनका एकमात्र आसरा सरकारी विद्यालय है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी चाहते हैं कि हमारा सभी क्लास चले पर शिक्षक के नहीं रहने पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्राम प्रधान सुरेश मुर्मू और अभिभावक बसंती टुडू ने बताया कि स्कूल में शिक्षक रहते ही नहीं है. सप्ताह में एक-दो दिन ही शिक्षक आते हैं जिससे पढ़ाई लिखाई बिल्कुल ठप हो चुका है. बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पर विद्यालय के संकुल साधन सेवी गौरांग साहा स्कूल पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काम किया लेकिन ग्रामीण ताला नहीं खुलने दिया. गौरांग साहा का कहना है कि ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. हालांकि उन्होंने भी स्वीकार किया कि आज दो शिक्षक बिना बताए गायब हैं. इन दोनों शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा.
बीडीओ ने किया निरीक्षण
जानकारी मिलने पर शिकारीपाड़ा बीडीओ संतोष चौधरी और बीईईओ अमिताभ झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरीपुर पहुंचे और समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. उन्होंने जांच में पाया कि स्कूल में अव्यवस्था का आलम है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. साथ ही संकुल साधन सेवी भी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभाई है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने एक जानकारियां यह भी दी कि 25 जनवरी को शिकारीपाड़ा के बीईईओ यहां आए थे. एक शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर उनका अटेंडेंस काट दिया था लेकिन उस शिक्षक ने खुद से वहां अटेंडेंस बना लिया है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+