धनबाद(DHANBAD) : चिरकुंडा थाना के डूमरकुंडा में सोमवार को एक गड्ढे में बच्चे का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई. बाबू डंगाल निवासी कांता साव नए मकान और कुए का निर्माण करा रहे हैं. उसी निर्माणाधीन कुएं में पड़ोस के रहने वाले बच्चे का शव सोमवार को बरामद हुआ. मृतक के पिता का कहना है कि शनिवार की सुबह 11 बजे खेलने के लिए वह अपने घर से निकला. उसके बाद घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर रविवार को चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत की गई.
सोमवार की सुबह लोगों ने देखा शव
सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने अर्धनिर्मित कुएं में बच्चे का शव देखा. उसके बाद चिरकुंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मृतक बच्चे की मां का कहना है कि खुले में कुंए का निर्माण किया जा रहा था. लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. इसके लिए जमीन के मालिक पूरी तरह से जिम्मेवार है. थाना प्रभारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा/धनबाद
4+