मंईयां सम्मान योजना पर बोले सीएम हेमंत, बेटियों को मिलेंगे 30 हजार रुपयें, कभी भी ख़त्म नहीं होगी यह योजना
![मंईयां सम्मान योजना पर बोले सीएम हेमंत, बेटियों को मिलेंगे 30 हजार रुपयें, कभी भी ख़त्म नहीं होगी यह योजना](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/50458/WhatsApp-Image-2024-12-28-at-2.23.59-PM.jpeg)
रांची(RANCHI): झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त लाभार्थियों के खाते में जानी शुरू हो चुकी है. 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना से जुड़े कार्यक्रम किया जा रहा था, लेकिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. हालाँकि सभी लाभार्थियों को पाँचवी किस्त 2,500 रुपये दे दी गई है. वहीं योजना की पाँचवी किस्त लाभार्थियों को देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि मैंने जो वादा किया, उसे पूरा कर रहा हूँ. हर महिला के खाते में साल के पूरे 30 हज़ार रुपये भेजे जा रहे है और हमेशा भेजा जाएगा, यह योजना कभी भी ख़त्म नहीं होगा.
पांचवी किस्त देने के बाद सीएम ने कहा- जो कहा था उसे पूरा किया
दरअसल हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही पाँचवी किस्त 2,500 रुपये महीने देने की तैयारियां की जा रही थी. इस बीच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि जो इस योजना के हक़दार नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी रजिस्ट्रेशन को ख़ारिज किया जाए. सीएम के आदेश के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई किया. हेमंत सोरेन ने 28 दिसंबर को कार्यक्रम के तहत मंईयां सम्मान योजना की पाँचवी किस्त देने की घोषणा की, हालाँकि कार्यक्रम से पहले ही सभी लाभार्थियों के खाते में योजना की राशि क्रेडिट होनी शुरू हो गई थी.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने घोषणा पत्र जारी किया था कि सरकार बनते ही योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ा कर 2,500 रुपये कर दी जाएंगी. वहीं सीएम ने अपना वादा पूरा किया और पांचवी किस्त सभी लाभार्थियों के खाते में 2,500 रुपये भेज दिया गया.
4+