रांची: डॉक्टर बन मंत्री जी पहुंचे अस्पताल, मरीजों की तकलीफ सुन प्रबंधक की लगाई क्लास
![रांची: डॉक्टर बन मंत्री जी पहुंचे अस्पताल, मरीजों की तकलीफ सुन प्रबंधक की लगाई क्लास](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/50456/WhatsApp-Image-2024-12-28-at-2.20.58-PM.jpeg)
रांची(RANCHI): झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स अपनी बदहाली को लेकर सुर्खियों में रहता है. अब नई सरकार में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा डॉ इरफान को मिला. मंत्री बनने के साथ ही एक्शन में दिखने लगे. कभी किसी मरीज की इलाज करते हुए दिखते है तो अब खुद ही गले में आला लटका कर रिम्स की जांच करने पहुँच गए.मंत्री जी रिम्स के ऑपरेशन विभाग से लेकर सामान्य वार्ड और दावा भंडारण तक की खुद जांच करने लगे. इसकी खबर जैसे ही रिम्स प्रशासन को लगी हड़कंप मच गया.
दरअसल रिम्स अस्पताल में झारखंड के हर कोने से मरीज इलाज कराने पहुंचते है. हर दिन हजारों की भी अस्पताल में होती है. ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसे लेकर मंत्री इरफान अंसारी गंभीर है. डॉ इरफान अंसारी खुद MBBS है,ऐसे में मरीजों के दर्द को यह समझते है. साथ ही कैसे बेहतर उपचार किया जाए. कैसे सुविधा को बेहतर करें इसपर जोर दे रहे है.
रिम्स में ही डॉ साहब OPD पहुँच कर वहाँ के मरीजों से बात की. आखिर कैसी व्यवस्था मिल रही है. इलाज तो ठीक से हो रहा है ना,इसके बाद मंत्री जी थोड़ा और आगे बढ़े और आपातकालीन सेवा में पहुंचे. भर्ती मरीज का हाल जाना. परिजनों से पूछा क्या डॉक्टर समय पर इलाज करते है. समय पर देखने आता है कोई या नहीं. साथ ही सभी दवा और जांच अस्पताल में मिल रही है या नहीं.
इसके बाद रिम्स की बदहाली मंत्री जी को भी दिखी. वहाँ पर मौजूद डॉक्टरों से पूछा की कमरा में ताला लगा कर रखा है. और मरीज बाहर पड़े हुए है. इसकी जानकारी किसी को दिया है. क्या कभी विभाग से मांग किया की क्या मजबूरी है और मुसबीत में रिम्स में मरीज इलाज कराने को मजबूर है.
मंत्री जी भी खुद डॉक्टर है तो जाहीर है की रिम्स ही नहीं पूरे झारखंड के अस्पताल के दिन बदलने वाले है. इरफान अंसारी सिस्टम को दुरुस्त कर देंगे. जल्द ही निजी अस्पताल के जैसा सुविधा अस्पताल में मिलने की उम्मीद है.
4+