पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह की अस्वस्थता की वजह हुसैनाबाद के एनसीपी कार्यालय में झारखंड प्रदेश एनसीपी प्रवक्ता सूर्या सिंह ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान ने की. कार्यक्रम में ऑनलाइन संबोधन में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख है की वह अस्वस्थता की वजह नहीं पहुंच सके. जल्द ही उन्होंने हुसैनाबाद आने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह जात-पात की नहीं विकास की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जात पात की राजनीति देश और राज्य की जनता को अंधकार में ले जाने जैसा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कार्य किए हैं, उसे बताने की जरूरत नहीं है. जनता महसूस कर रही है. उन्होंने सभी क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का स्तर सुधारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके लिए क्षेत्र की एक एक जनता परिवार के समान है.
प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि 2005 व 2019 में हुसैनाबाद में जात पात की दीवार तोड़कर जनता ने विकास को चुना. 2005 के बाद 2019 के कार्यकाल में विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने दिखा दिया की विकास क्या होता है. 2005 के कार्यकाल में किए गए कार्यों भवन सड़क समेत अन्य की मरम्मत तक किसी ने नहीं कराया. जनता ने 2019 में मौका दिया तो एक बार पुनः विकास पुरुष ने हुसैनाबाद हरिहरगंज का विकास कर जनता की आकांक्षा पर खरा उतरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज जिला की मांग सभी करने लगे है. जिला के लिए उन्होंने जब आवाज उठाना का काम किया था, तो लोग हल्के में ले रहे थे. जिला नहीं देने पर सरकार से समर्थन वापस लेने का काम कमलेश कुमार सिंह ने किया. इसके लिए सरकार ने सुरक्षा घटा दिया. मगर जो ईमानदारी से कार्य करते है, उन्हें ईश्वर भी मदद करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से बेहतर सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान कर दिया.
सूर्या ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर जुल्म के खिलाफ इंडी गठबंधन के नेताओं की चुप्पी को दुभाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारत एक मात्र देश है जहां हिंदू भारी संख्या में निवास करते हैं. अगर कहीं हिंदुओ पर जुल्म होता है तो सम्पूर्ण देश को इसमें आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलकर रहते है. हमारा लोकतंत्र दुनिया में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि कमलेश कुमार सिंह ने एक तरफ विवाह मंडप, मंदिरों की सड़के छठ घाट बनवाने का काम किया तो दूसरी ओर मस्जिद तक रोड, मुस्लिम कब्रिस्तानों की घेराबंदी, निकाह भवन मदरसा भवन बनाने का भी काम किया है. क्षेत्र की 95 प्रतिशत सड़कों का काया कल्प किया गया, अनुमंडलीय अस्पतार को सदर अस्पताल से बेहतर सुविधा प्रदान की गई. दर्जन भर मध्य विद्यालयों की उच्च और आधा दर्जन उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्दों का भवन निर्माण करा कर वहां बेहतर व्यवस्था देने का काम किया. झारखंड सरकार की गलत नीतियों की वजह पिपरा, हैदरनगर व मोहम्मदगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वीकृति नहीं मिली. फिर भी इन प्रखंडों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि जात-पात से उपर उठकर विकास के लिए लोगों को मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रीड, रोड ,चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, वह किसी एक जाति या समुदाय के लिए नहीं, सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों के काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह मन से सेक्युलर हैं, बाकी लोग दिखावा करते हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज में जितना काम किया है, उतना आजादी से आज तक दूसरे किसी नेता ने किया है तो बता सकते हैं. सिर्फ भाषण से लोगों का जीवन नहीं बदलता, इसके लिए काम करना पड़ता है.
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,ओम प्रकाश राजवंशी, विनय पासवान आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सतेंद्र सिंह, रत्न लाल, विजय राजवंशी,मन्नान खान, जाफर खान, हाजी अब्बास अंसारी, मोजिब खान, रविंद्र प्रसाद, पवन लाल अग्रवाल, श्यामबिहारी मेहता, रामचंद्र चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
4+