पलामू(PALAMU) : हर ओर 78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सभी लोग तिरंगे को सलामी देकर देश को सबसे विकसित बनाने का संकल्प ले रहे है. अगर बात पलामू की करें तो पलामू में हर्सोल्लास देखा जा रहा है. डाल्टनगंज स्थित आवास पर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया साथ ही झंडे को सलामी दी. झंडे को सलामी देते हुए केएन त्रिपाठी ने पलामू समेत झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें कई बलिदानों के बाद मनाने का मौका मिला था. हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे, लेकिन जब इससे पहले देखेंगे तो पूर्वजों की शहादत और बलिदान के बदौलत हमें आजादी मिली है. इस आजादी में ही हम अपनी बात खुल कर सकते हैं. उन्होंने पलामू और समेत पूरे झारखंड के लोगों को कहा कि हमेशा सच्चाई और हक की आवाज उठाते रहे हमें शहीदों से हिम्मत मिलती है कि अपने हक और अधिकार की आवाज उठाते रहे. केएन त्रिपाठी ने कहा कि उनका सपना है कि डाल्टनगंज झारखंड का सबसे विकसित शहर में शामिल हो जो बदहाली शहर झेल रहा है. जनता मौका देती है तो उसे दूर करने का काम करेंगे. बबलू दुबे, उदय दुबे ,नक्की खान , रमा त्रिपाठी , विवका त्रिपाठी, गोपाल त्रिपाठी ,नकुल त्रिपाठी , दुर्वे दुबे, श्यामा और नजदीक के बहुत सारे लोग मौजूद थे.
4+