Cyber ​​Crime in Jharkhand: आखिर जामताड़ा छोड़ बाबा नगरी क्यों बना साइबर ठगों का ठिकाना, जानिए 

जामताड़ा से निकलकर देवघर को ठिकाना बनाए साइबर अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं. आखिर साइबर अपराधियों ने देवघर को ही क्यों चुना है, इसको लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही है. वैसे तो साइबर अपराधी झारखंड सहित अन्य जगहों पर भी फैले हुए हैं, लेकिन झारखंड में सबसे अधिक साइबर अपराध की घटनाएं अभी देवघर में ही हो रही है.अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं फिर भी अपराधी अभी भी सक्रिय है.

Cyber ​​Crime in Jharkhand: आखिर जामताड़ा छोड़ बाबा नगरी क्यों बना साइबर ठगों का ठिकाना, जानिए