गढ़वा(GARHWA): झारखंड के साथ-साथ प्रकृति ने गढ़वा को भी अपार सुंदरता से नवाजा है, जहां एक तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बड़े-बड़े पेड़ों से आच्छादित जंगल हैं. कल-कल करते झरने हैं तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े डैम हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है कि सरकार ने राज्य में पर्यटन के दृष्टिकोण से कई जगहों पर ध्यान दिया है, कई जगहें अभी भी अनजान हैं, ऐसे में गढ़वा में एक अन्नराज डैम है जो वर्षों से उपेक्षित पड़ा था, लेकिन स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर उक्त डैम को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं अन्नराज डैम की जहां बहुत पहले से काम शुरू किया गया है लेकिन आज इसकी खूबसूरती तब और बढ़ गई जब उन्होंने वहां नौका विहार शुरू किया.
लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र
जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह अन्नराज डैम है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लोग वर्षों से इस स्थान पर घूमने आते थे, लेकिन मौज-मस्ती करने के बाद भी उन्हें इस बात का दुख होता था कि अन्य स्थानों की तरह इसका विकास क्यों नहीं हो रहा है. वह दुख उस दिन से दूर होने लगा, जब मंत्री ने उक्त डैम को पर्यटन के लिए विकसित करना शुरू किया. साथ ही इसकी खूबसूरती तब और बढ़ गई, जब वे स्वयं डीसी एसपी के साथ नाव पर बैठे और औपचारिक रूप से नौका विहार की शुरुआत की. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उन्होंने दीप जलाकर किया.
लोगों का आनंद लेने की जगह बनेगी
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस अन्नराज बांध का विकास हो और यहां आने वाले लोग बोटिंग का आनंद ले सकें, मेरी भी यह इच्छा थी जो आज पूरी हो गई है. इसके साथ ही यहां बहुत जल्द करोड़ों रुपए की लागत से इको पार्क भी बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों के मन में बोटिंग के दौरान किसी तरह का मलाल न रहे.
4+