देवघर (DEOGHAR): पशुओं की देखभाल ,चिकित्सा टीकाकरण ,आवश्यकता अनुसार इलाज और कृत्रिम गर्भाधान करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा एआइ(artificial insemination) यानी कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारियों की मानदेय पर नियुक्ति की गई थी.यह नियुक्तियां पंचायत स्तर पर हुआ था. जब से इनकी नियुक्तियां हुई है तब से ये कर्मचारी मानदेय, प्रोत्साहन राशि,बीमा लाभ से वंचित है. इसे देखते हुए अपनी मांगों के समर्थन में देवघर समाहरणालय के समक्ष झारखंड पशुपालन विभागीय एआई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना दिया.
सीएम सहित कृषि मंत्री से कि कर्मचारी संघ से कि अपनी मांग
चार सूत्री मांगो में न्यूनतम मजदूरी के आधार पर सभी का मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि का भुगतान हो. दूसरी मांगों में है नियमावली तैयार कर एआइ कर्मचारियों की वरीयता सूची निर्गत की जाए तथा पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआइ कर्मचारियों को वरीयता और योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए.अंतिम मांगों में से एआई कर्मचारियों को अविलंब सरकार वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि दे. साथ ही बीमा लाभ को ससमय भुगतान व्यवस्था सरल करने की मांग की गई है. कर्मचारी संघ ने अपनी मांग मुख्यमंत्री सहित कृषि मंत्री से की है.
9 अगस्त को सीएम के समक्ष किया जाएगा धरना प्रदर्शन
इस मामले में एआई कर्मचारियों ने कहा कि आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है. आगामी 30 जुलाई को प्रमंडल स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष रैली धरना प्रदर्शन मोराबादी मैदान में किया जाएगा. फिर भी सरकार नहीं मानीं तो आगामी 20 अगस्त को समूचे राज्य में एआइ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. फिर भी सरकार नहीं मानी तो सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. गौरतलब है कि देवघर जिला में 194 पंचायत है, यहां 193 एआई कर्मचारी कार्यरत हैं.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+