टीएनपी डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक ऐलान और देखते ही देखते गोल्ड की कीमत में भारी गिरावट आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर गोल्ड की कीमत करीब 4000 रुपये तक घट गई है. वहीं, सोने के दम के साथ साथ चांदी के दाम में भी गिरावट आ गई है. एक तरफ गोल्ड के दाम में जहां प्रति 10 ग्राम 4100 रुपये तक की गिरावट आई है तो वहीं चांदी के दाम में भी प्रति किलोग्राम 4300 रुपये तक की गिरावट आ गई है.
चांदी भी हुई 4,304 रुपये सस्ती
गोल्ड की तरह चांदी भी 4,740 रुपये सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है. बता दें कि, 22 जुलाई के मुकाबले चांदी 4,304 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है यानी कि अब चांदी की कीमत घटकर 84,899 रुपये पर आ गई है. चांदी में भी कस्टम ड्यूटी कम किए जाने के बाद मंगलवार को चांदी के दाम में गिरावट न्यूनतम 84,275 रुपये देखी गई.
कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद आई भारी गिरावट
बता दें कि, आज वित्त मंत्री द्वारा बजट पेशी के दौरान सोने-चांदी के कस्टम ड्यूटी पर 6% की कटौती का ऐलान किया गया है. जिसके बाद से ही सोने और चांदी के कीमतों में भारी गिरावट आने लगी है. बजट से पहले सोने पर 15% तक कस्टम ड्यूटी लगाया जाता था. साथ ही सोना प्रति 10 ग्राम 72,850 रुपये था. लेकिन बजट में कस्टम ड्यूटी हटते ही यह प्रति 10 ग्राम 68,500 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा प्लेटिनम व इंपोर्टेड ज्वैलरी पर भी लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटा दिया गया है. प्लेटिनम के कस्टम ड्यूटी को 10% से घटा कर 6.4% कर दी गई है. वहीं, सोने चांदी में हुए इस भारी गिरावट से इन की खरीददारी घरेलू मार्केट में बढ़ने वली है.
4+