साहिबगंज के सदर अस्पताल में अब निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी सेवा शुरू, जिलेवासियों को मिलेगा लाभ

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के सबसे बड़ा सदर अस्पताल में से पहली बार मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है.यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क होगी,जिससे जिले के नेत्र रोगियों को लाभ मिलेगा.इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती द्वारा किया गया.
जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगी
उद्घाटन समारोह के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि यह सेवा जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगी.उन्होंने बताया कि अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहायता से सर्जरी की जा एगी,जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा मिलेगी.आगे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के अनुसार जिले में मोतियाबिंद के कई मरीज अब तक संसाधनों की कमी के कार ण इलाज से वंचित रह जाते थे.लेकिन अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सर्जरी की सुविधा उप लब्ध होगी,जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऑपरेशन से पहले करना होगा पंजीकरण
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि मोतियाबिंद सर्जरी के लिए मरीजों को पहले अस्पताल में पंजीकरण कराना होगा.जांच के बाद योग्य मरीजों को सर्जरी के लिए चुना जाएगा.यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी,जिस से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी इस का सीधा लाभ मिलेगा.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+