अब झारखंड में हाईवे से भाग नहीं सकेंगे अपराधी, इंटरसेप्टर के जरिए पुलिस लगायेगी पता, जानिए कैसे करेगा काम

अब हाईवे के जरिए क्रिमन्लस को भागना आसान नहीं होगा. जल्द ही पुलिस इंटरसेप्टर के जरिए अपराधियों को पता लगायेगी. हाईवों पर वाहनों को खड़ा किया जाएगा. इससे तेज रफ्तार वाहनों के नंबर का फोटो भी लिया जा सकेगा. जिस गाड़ी से अपराधी फरार हुए होंगे, उसका नंबर तुरंत कंट्रोल रुम में भेज दिया जाएगा. इससे अपराधियों को हाईवे पर ही घेरने में मदद मिलेगी.

अब झारखंड में हाईवे से भाग नहीं सकेंगे अपराधी, इंटरसेप्टर के जरिए पुलिस लगायेगी पता, जानिए कैसे करेगा काम