गिरिडीह(GIRIDIH): जिले अब साइबर अपराधी अपना शिकार बनाने का तरीका बदल दिया है. अब सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. पहले अधिकारी बन कर आंगनबाड़ी सेविका को कॉल कर लोगों का डीटेल लेते हैं . फिर फोन कर उनके बच्चे के लिए सरकारी योजना देने के नाम पर लिंक भेजते है.ऐसे ही मामले का खुलासा गिरीडीह एसपी ने किया. इस तरह की जालसाजी करने वाले सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दस सिम और सात मोबाइल भी बरामद हुए हैं..
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया बताया की गिरफ्तार अपराधी इतने शातिर तरीके से अपराध किया करते थे, की इनके खिलाफ सबूत जुटाने में पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा. सारे अपराधी आंगनबाड़ी के सेविका को फोन कर नवजात शिशुओं के डीटेल के साथ साथ माता- पिता का नंबर लेते थे. अपराधी नवजात के माता पिता को कॉल कर सरकार से योजना के जरिए पैसे मिलने का प्रलोभन देकर लिंक भेजा करते थे. और इसी लिंक से उनके बैंक खाते को खाली कर दिया करते.
एसपी ने बताया की इसके लिए सारे अपराधी एक खास ऐप का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया करते थे. दोनो थानों के कारवाई में जिन सात अपराधियों को दबोचा गया है उसमे मुफ्फसिल थाना इलाके के महेशपुर गांव निवासी श्रवण राय, संतोष राय, टिंकू राय और बेंगाबाद थाना इलाके के अलग अलग गांव के अपराधी शामिल है. हालाकि ये स्पष्ट नही हुआ है की गिरफ्तार अपराधियों ने अब तक कितने नवजात के माता पिता को अपना निशाना बनाया और उन्हें फर्जी लिंक भेज कर उनके बैंक खाते को चपत लगाया.
रिपोर्ट : दिनेश
4+