धनबाद(DHANBAD)। धनबाद स्टेशन परिसर में घायलावस्था में बरामद तीन वर्षीय बच्चे से मिलने शनिवार को ज्वाइंट टीम विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र पहुंची. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन के आग्रह पर एक साथ सभी अधिकारी पहुंचे थे. जिले में पहली बार ऐसा संयुक्त और साझा अभियान चलाने की परिपाटी शुरू हुई है. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि उनके साथ रेल पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, आरपीएफ के इंस्पेक्टर मनीषा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, रेलवे चाइल्ड लाइन की सीता कुमारी समेत जीआरपी और आरपीएफ के अन्य अधिकारी पहुंचे थे.
बच्चा अब बहुत कुछ बोल रहा है
बच्चा अब बहुत कुछ बोल रहा है. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन और रेल डीएसपी ने देर तक बच्चे से बातचीत की. बच्चा घुल मिल गया, फिर कहने लगा, जीतवा ने पटक पटक कर मारा है. गला को भी चिप दिया अर्थात दबा दिया. शीशा से भी मारने की कोशिश हुई, रेल डीएसपी ने चॉकलेट एवं अन्य सामग्री सभी आवासित बच्चों को दिए. राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे के ग्रुप में बच्चे का फोटो आदि शेयर किया जा रहा ही. जीआरपी और आरपीएफ ने भी अपने स्तर से मुहिम शुरू करने का भरोसा दिया है. इस अवसर पर विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज दे व अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+