देवघर(DEOGHAR): हर परिवार को स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भवः योजना की शुरुआत की है.आज 13 सितंबर को देश के राष्ट्रपति ने इसका उदघाटन किया. देवघर सदर अस्पताल में भी उदघाटन और राष्ट्रपति के भाषण का प्रसारण हुआ स्थानीय स्तर पर डीसी विशाल सागर,सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे.
हर घर को मिलेगा इसका लाभ
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का वृहत पैमाने पर आयोजन किया जाएगा, इसके तहत सुदूर गांव हो या शहरी क्षेत्र सभी घर मे जाकर स्वास्थ्यकर्मी अब आयुष्मान योजना से परिवार को लाभान्वित करेंगे. इस पखवाड़ा में आयुष्मान मेला भी लगेगा, जहां आयुष्मान कार्ड में सुधार और नया कार्ड बनेगा. देवघर के डीसी विशाल सागर ने बताया कि 2 अक्टूबर को पखवाड़े के समापन पर जिला स्तरीय एक कार्यक्रम का आयोजित होगी, जिसमें आयुष्मान के लाभ से बीमारी पर विजयी होने वाले लोग,बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रपति ने अंग दान करने की अपील की
स्वास्थ्य सेवा में मिल का पत्थर साबित होने वाला आयुष्मान भवः योजना के उदघाटन के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस योजना को काफी महत्वपूर्ण माना है. देवघर डीसी के अनुसार राष्ट्रपति ने लोगों से अंग दान करने की अपील की है. डीसी ने बताया कि देवघर जिला में 4 लाख लोगों ने आयुष्मान योजना के लिए निबंधन कराया है, इन्होंने उम्मीद जताई है कि आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े में शत प्रतिशत लोगो को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. उदघाटन के मौके पर कई लोगो को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+