दुमका(DUMKA):झारखंड के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है. वहीं उपराजधानी दमका में भी कभी तेज धूप तो कभी बर्षा हो रही है, वहीं पल पल बदलते मौसम की वजह से लोगों में कई तरह के रोगों के फैलने से लोग बीमार पड़ रहे है. जिसकी वजह से दुमका के सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी नर्सिंग होम तक के बेड मरीजों से भरा पड़ा है.
पल-पल बदलता मौसम कर रहा बीमार
अभी के समय में दुमका में डेंगू मरीज की संख्या भी बढ़ने लगी है, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ एके पूर्ति की माने तो एक महीने में पीजेएमसीएच में डेंगू पीड़ित 12 मरीज का सफल इलाज किया गया, ये सरकारी आंकड़ा है, लेकिन जिले में कहीं इससे ज्यादा डेंगू से संक्रमित मरीज पाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जिले में कई नर्सिंग होम है जहां डेंगू का इलाज होता है.
दुमका के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
वहीं पीजेएमसीएच के अधीक्षक का कहना है कि डेंगू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है, ना बेड की कमी है, और ना ही दवाई की. उन्होंने आम लोगों से अपने घर के आसपास सफाई रखने की अपील की है, और कहा कि डेंगू का लारवा साफ पानी में जन्म लेता है इसलिए लोगों का यह प्रयास होनी चाहिए कि जल जमाव ना हो, गमला, कूलर के पानी का नियमित बदलाव जरूरी है.दुमका में डेंगू ने दस्तक दे दिया है तो सतर्कता बहुत जरूरी है. लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं. लापरवाही प्राण घातक हो सकता है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+