धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. सीआईडी मुख्यालय की टीम ने मामलों की समीक्षा के बाद अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई करने का मन बनाया है. इस एक्ट के तहत आरोपी की संपत्ति भी जब्त की जाती है. प्रिंस खान फिलहाल देश से बाहर कहीं छुपा बैठा है और वह वहीं से अपना गैंग चला रहा है. सीआईडी ने प्रिंस खान पर लगे फायरिंग समेत अन्य कई मामलों की समीक्षा की है. समीक्षा के दौरान ही इस प्रावधान के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा यदि इस तरह की कार्रवाई की जाए, जिनसे देश में भय कायम हो, या देश की अखंडता, एकता के लिए खतरा हो तो यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई होती है .प्रिंस खान की गतिविधियों को सीआईडी ने आम लोगों में भय पैदा करने की गतिविधि के रूप में पाया है. वासेपुर का रहने वाला प्रिंस खान उर्फ हैदर अली धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. फरारी के दौरान अपने लोगों के जरिए अपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा है, हत्या, वसूली के लिए लोगों को धमका रहा है. शुरुआत में वह अपने मामा फहीम खान के लिए काम करता था. बाद में उसी का दुश्मन बन गया. नवंबर 2021 में अपने मामा फहीम के सबसे खास नन्हे की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा है. इस दौरान वह हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाया और देश छोड़कर बाहर चला गया. पासपोर्ट बनवाने में पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर बैंक मोड़ पुलिस भी सवालों के घेरे में है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+