गिरिडीह(GIRIDIH): गुरुवार को गिरिडीह में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ‘जय भारत सत्याग्रह’ में शामिल होने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया. पत्रकारों से बातचीत में अविनाश पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओ ने अनुशासन की जो मिशाल पेश की हैं, वो देखने के योग्य है. इसी के बलबूते पर कांग्रेस 2024 के लक्ष्य को हासिल करेगी. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ‘जय भारत सत्याग्रह’ एक आंदोलन नही है. बल्कि, गोड्से को माननेवाले विचारधारा के लोगों के खिलाफ लड़ाई है.
केंद्र सरकार पर जमकर बरसे प्रदेश प्रभारी
केंद्र सरकार पर निसाना साधते हुए अविनाश पांडेय ने कहा कि देश की अर्थव्यस्था में लगातार गिरावट जारी है. देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. महंगाई को कंट्रोल करने का मोदी सरकार के पास क्या फार्मूला है ?. आदानी समूह में लगा 20 हजार करोड़ किसका है ?. जब इन सवालों को राहुल गांधी सदन और सड़क पर उठाते हैं, तो मोदी सरकार उनके सदस्यता को रद्द कर देती है. इस वक्त देश में जो हालात है. वो किसी से छुपी नहीं है. सिर्फ हिंदू मुस्लिम करके बीजेपी राज करना चाहती है. और देश की शांति को भंग करने में लगी हुई है. तो वहीं नफरत के बीच कांग्रेस प्यार का संदेश देने के लिए 16 अप्रैल तक ‘जय सत्याग्रह आंदोलन’ जारी रखगी. इसके बाद एक दिन का उपवास भी रखा जाएगा.
अविनाश पांडे ने झारखंड में खराब होते विधि व्यस्था के सवाल पर साधी चुप्पी
जब अविनाश पांडे से झारखंड में खराब होते विधि व्यस्था से पर सवाल पूछा गया तो, अविनाश पांडे कुछ बोले बगैर राजेश ठाकुर के साथ नगर भवन से निकल गए.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+