हजारीबाग (HAZARIBAGH): यात्रियों के लिए सुविधा विहीन हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को रेलवे बोर्ड की चार सदस्यीय टीम हजारीबाग पहुंची. यहां उन्होंने हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की दी जाने वाली सुविधाओं का जानकारी हासिल की. लेकिन जब उन्होंने यात्रियों से बात की, तो चकित रह गए. चलिये इसकी आपको वजह बताते हैं.
लोगों को कई बार मिला है आश्वासन
दरअसल हजारीबाग में रेलवे स्टेशन तो बन गया, लेकिन सुचारू रूप से आज तक यहां से यात्री रेल गाड़ी का आवगमन नहीं हो सका है. एक भी यात्री ट्रेन इन दिनों नहीं चल रही है. यात्रियों के लिए बरकाकाना से हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा और कोडरमा से हजारीबाग टाउन होते हुए बरकाकाना जाने के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ और सिर्फ मालगाड़ी से कोयले की ढुलाई निरंतर जारी है. हालांकि यहां के सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग की जनता से कई बार दावा भी किया है कि जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेन हजारीबाग को मिलेगी, लेकिन लंबी दूरी तो छोड़िए एक पैसेंजर ट्रेन यहां की जनता को नसीब हुई है. जिसका समय भी कोई काम का नहीं है.
रेलवे से हजारीबाग को बेहतर सुविधा दिलाने का दावा
यात्रियों की सुविधा की जानकारी लेने पहुंची रेलवे बोर्ड की टीम ने रेलवे के क्षेत्र में मोदी सरकार के विकास की लंबी-चौड़ी बातें बताईं तो वहीं हजारीबाग को भी रेलवे से बेहतर सुविधा दिलाने का दावा किया है. गौरतलब है कि कोडरमा से हजारीबाग टाउन होते हुए बरकाकाना तक रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो चुका है. जबकी बरकाकाना से रांची रेलवे ट्रैक पर काम हो रहा है, जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लंबी दूरी की ट्रेन का मिलना नामुमकिन लगता है.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग
4+