जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले तीन युवकों को धर दबोचा है. वहीं इनके पास से 1 केजी 300 ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त की है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मिली थी गुप्त सूचना
सिटी एसपी एस विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को तस्करों की सक्रियता की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके तहत दो युवक जुगसलाई नवनिर्मित ओवर ब्रिज के पास बिना नंबर की बाइक के साथ धर दबोचे गए. इन दोनों का नाम शिवम दीप और तुषार शर्मा है. इनके पास से एक केजी गांजा बरामद किया गया. वहीं इनकी निशानदेही पर राम विश्वकर्मा के यहां छापेमारी की गई. वहां से भी 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इनमें से दो प्लाज्मा और एक सोनारी का निवासी है. यह लोग पूर्व में भी गांजा और अन्य अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुके हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+