धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में राजनीति के रंग बदलने लगे है. एक से एक तस्वीर सामने आने लगी है. कभी कोई किसी का समर्थन करता तो कभी कोई किसी को आशीर्वाद लेता है. धनबाद लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों को लेकर असंतोष है. इस अ संतोष को पाटने के लिए कोशिश भी जारी है, लेकिन शुक्रवार को पूर्व सांसद ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे के इस्तीफा के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने शनिवार को बोकारो जाकर पूर्व सांसद ददई दुबे से मुलाकात की. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग बताते हैं कि ढुल्लू महतो ने ददई दुबे का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. विजई भव: का आशीर्वाद मिला कि नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सिर पर हाथ रखकर ददई दुबे ने विधायक ढुल्लू महतो को आशीर्वाद दिया.
शुक्रवार को ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह को टिकट दिए जाने के खिलाफ इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेरमो के विधायक अनूप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी है. धनबाद लोकसभा से टिकट के रेस में दर्जन भर लोग शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़कर अनुपमा सिंह ने टिकट हासिल कर लिया है. इसको लेकर कांग्रेस में विरोध भी चल रहा है और यह विरोध अब सतह पर आ गया है. आज ढुल्लू महतो का ददई दुबे से मिलना और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होना, क्या किसी नए समीकरण को जन्म तो नहीं दे रहा है. हालांकि राजनीति जानने वाले बता रहे हैं कि यह संयोग नहीं बल्कि ढुल्लू महतो का एक प्रयोग है. समय की नजाकत को देखते हुए अवसर का लाभ उठाने की कोशिश है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+