बोकारो(BOKARO): गिरिडीह लोकसभा से भाजपा के पांच बार सांसद रहे रविंद्र पांडे की स्थिति अब यह हो गई है ना उनका खाते बन रहा है और नहीं उगलते. अब रविंद्र पांडे कांग्रेस एआईसीसी ऑफिस जाने की बात पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली इलाज के लिए गया था एक पुराने मित्र ने कांग्रेस ऑफिस ले जाने का काम किया और मैं वहां से चाय पीकर निकल गया. हालांकि चर्चा यह थी कि रविंद्र पांडे धनबाद से कांग्रेस की टिकट चाहते थे. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया. अब जब उनकी भाजपा में भी फजीहत हो गई है तो वह अपनी सफाई देते फिर रहे हैं.
उन्होंने कहा की वे भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगे. उन्होंने भाजपा छोड़ने की बात कभी नहीं की. कांग्रेस से टिकट लेने की बात भी उन्होंने कभी नहीं की है. लोग बस क़यास लगा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि जो लोग रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को पिटाई करने का काम किये थे, आज पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष सांसद और नेता बनकर बैठे हैं और उपदेश देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और मुझे चुनाव लड़ने की इच्छा थी. लेकिन कांग्रेस से चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं है.
4+