दुमका(DUMKA): बड़ी खबर झारखंड की उप राजधानी दुमका से आ रही है जहां संथाल परगना मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. यह घटना सुबह 3.20 की है. पीड़ित ने बताया कि वह एक दैनिक अखबार का एजेंसी भी लिए हुए हैं. सुबह वे अपने घर से निकलकर बस स्टैंड जा रहे थे. इसी बीच कोर्ट के सामने पहले से टोटो पर घात लगाकर बैठे तीन हमलावरों ने अरुण सिंह पर हमला कर दिया. अरुण सिंह बाइक से जा रहे थे. अचानक टोटो से हमला होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गए. उसके बाद दो हमलावर उनके ऊपर पिस्टल तान दिया. अरुण सिंह ने पिस्टल पकड़ लिया. छीना झपटी का दौरा काफी समय तक जारी रहा. जब हमलावरों ने देखा की गोली चलाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो अरुण सिंह को पैर से ठोकर मार कर गिरा दिया और पिस्टल लेकर वहां से भाग गया.जाते-जाते यह धमकी देते गया कि मामले को थाना तक पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा.
इस बाबत पीड़ित का कहना है कि कुछ महीने पूर्व बस स्टैंड में व्याप्त अराजकता के खिलाफ अध्यक्ष होने के नाते आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी. हो सकता है इस वजह से हमलावर उनका जान लेना चाहते हों. हमलावरों के घटनास्थल से भगाने के बाद अरुण सिंह नगर थाना पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार घटना स्थल पर पहुचे. घटना की जानकारी ली. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है.
4+