धनतेरस और दिवाली को लेकर हाई अलर्ट पर रांची पुलिस, 500 अतिरिक्त जवान तैनात


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने 500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. इतना ही नहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सादे वर्दी में तैनात रहेंगे ताकि जनता आराम से धनतेरस और दिवाली की शोपिंग कर सके.
हाई अलर्ट पर पुलिस
वहीं, रांची पुलिस वैसे जगहों पर ज्यादा अलर्ट रहेगी जहां हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं हुई है. पुलिस वर्दी के अलावा सादे ड्रेस में भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी पर भी विशेष नजर रखेगी.
24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस
आम नागरिक की सेवा के लिए पुलिस ना सिर्फ दिन में बल्कि रात में तैनात रहेगी. आप ये कह सकते हैं कि हालिया घटनाओं को देखते हुए प्रशासन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती. पुलिस अपनी पूरी शक्ति से पूजा के दौरान काम करेगी ताकि किसी तरह की कोई आपराधिक घटना नहीं घटे.
कंट्रोल रूम से की जायेगी मॉनिटरिंग
पुलिस की तैनाती के अलावा प्रशासन कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर की मॉनिटरिंग करेगी. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. कंट्रोल रूम से अगर किसी पर संदेह होगा तो तुरंत आस-पास के पुलिस बल को इसकी सूचना दी जायेगी. वहीं, पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि शांति और आराम से खरीदारी करें.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+