पटना: नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें सीएम पद और गोपणीयता की शपथ दिलायी. सीएम नीतीश के बाद बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजभवन में जय श्री राम के नारों की गूंज भी सुनाई पड़ी . वही शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश जिन्दाबाद के भी नारे लगे.
शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा और चिराग पासवान हुए शामिल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी समेत उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, नंद किशोर यादव और सुशील मोदी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नीतीश के शपथ ग्रहण में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए उन्हें जेपी नड्डा ने न्योता दिया था. शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी और जदयू के नेता काफी खुश नजर आए. नेताओं ने कहा कि 2020 में बीजेपी और जदयू मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार बनाए. किसी कारणवश बिहार में एनडीए गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब फिर से एनडीए साथ हो गया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए चुनाव लड़ेगी और भारी मतों से एनडीए की जीत होगी. नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन है. सीएम नीतीश के पास बीजेपी के 78, जदयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है.
बीजेपी बड़े नेताओं ने जेपी नड्डा का किया स्वागत
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी संगठन के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान भी एयरपोर्ट पर नजर आए. एयरपोर्ट पर विनोद तावड़े और संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया भी साथ आए.
इन नेताओं ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार शामिल है. हम पार्टी से संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
4+