रांची (RANCHI) : राज्य में चल रहे ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में झामुमो के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में आज राजधानी रांची में राजभवन के समझ झामुमो कार्यकर्ता एक दिवसीय प्रदर्शन ईडी के खिलाफ करने जा रहे है. इसी के तहत झामुमो कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे मोरहाबादी मैदान में एकजुट हुए. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता कचहरी चौक होते हुए अपने हाथों में झामुमो का झंडा लिए राजभवन की और झारखंड मुक्ती मोर्चा जिंदा बाद के नारे लगाते हुए बढ़ने लगे . वहीं आज का यह प्रदर्शन झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में निकाला गया है.
केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का कर रही दुरूपयोग
पत्रकारों से बात करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को परेशान कर रही है. औऱ राज्य में विकास की बहती लहर को रोकने का काम कर रही है. इसी के विरोध में आज झामुमो कार्यकर्ता राजभवन के समझ धरणा प्रदर्शन करने जा रहे है.
ईडी के विरोध में शनिवार को दुमका रहा बंद
आपकों बता दें कि लगातार सीएम को समन भेजने के कारण झारखंड की उपराजधानी दुमाका में झामुमो कार्यकर्ता शनिवार को नाराज दिखे. ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर दुमका बंद करना दिए थे.इस विरोध के कारण शहर की अधिकांश दुकान बंद थी. कुछ दुकान और मॉल को खोला गया था, लेकिन झामुमो कार्यकर्ता ने उसे भी बंद करा दिया था. बतातें चले कि सड़कों पर उतर कर झामुमो कार्यकर्ता ईडी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है. साथ ही उनका कहना था कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर सीएम हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है. जब 20 जनवरी को पूछताछ कर ली गई थी तो इसके बावजूद 9वां समन ईडी के द्वारा क्यों जारी किया गया.केंद्र सरकार राज्य में विकास कार्य को अवरुद्ध कर रही है, यदि सीएम को प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है.
4+