निशिकांत दुबे के ट्वीट ने आधी रात मचायी सियासत में हलचल,जानिए क्या है मामला


रांची(RANCHI): झारखंड की सियासी फ़िज़ा काफी गर्म है. मुख्यमंत्री के खनन लीज मामले में चुनाव आयोग क्या फैसला देगा इसे लेकर अटकलों के बाजार गर्म है. वहीं दो दिन पहले हुई UPA की बैठक में भी CM हेमन्त सोरेन की सदस्यता पर बने संसय पर चर्चा हुई. हालांकि इस मामले पर किसी भी विधायक ने on कैमरा कुछ नहीं बोला. वहीं बुधवार की रात्रि गोड्डा सांसद ने एक ट्वीट कर लोगों की धड़कनें बढ़ा है
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इनदिनों अपने ट्वीटर पर काफी सक्रिय है.लगातार सरकार पर कटाक्ष कर रहे है.लेकिन जो उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया है. इससे अटकलों के बाज़ार और गर्म हो गया.
निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है "अब तेरा क्या होगा? कल झारखंड में नया सवेरा होगा, अगस्त क्रांति की शुरूआत होगी.उन्होंने आगे लिखा की मेरे बातों को जिन्होंने मज़ाक में उड़ाया उनको धन्यवाद.
अब क्या सच में गुरुवार को झारखंड के सियासत में कुछ होने वाला है.या फिर निशिकांत दुबे का ट्वीट के कोई मतलब नहीं है. निशिकांत दुबे के ट्वीट पर कई बार झामुमो और कांग्रेस ने भी कटाक्ष किया है.वहीं इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.
रिपोर्ट; समीर हुसैन,रांची
4+