बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक,राज्य सरकार से मांगा जवाब


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल ही नहीं बल्कि झारखंड के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सुनवाई पर झारखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. यह आदेश हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने मंगलवार को दिया. शूटर शिबू उर्फ सागर सिंह की ओर से दाखिल आवेदन पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 19 सितंबर तक काउंटर एफिडेविट दाखिल कर जवाब देने को कहा गया है. सागर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 13 गवाहों की गवाही रद्द करने की प्रार्थना की थी. इसके पहले भी सागर सिंह की ओर से निचली अदालत में 8 जून 22 को आवेदन देकर 13 गवाहों की गवाही रद्द करने की प्रार्थना की गई थी. जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था. बता दें कि नीरज सिंह की हत्या धनबाद के सराय ढेला क्षेत्र में अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कर दी गई थी. घटना में नीरज सिंह के अलावे तीन अन्य लोग मारे गए थे. इस मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह अभी जेल में है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+