Big Breaking: रांची में एक साथ 18 जगहों पर ED की रेड , सीएम के करीबी के यहां दूसरी दफे दबिश


रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई एक बार फिर रांची में तेज हो गयी है. आज करीब 18 जगहों पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है. हरमू,अशोक नगर समेत कई ठिकानों पर सुबह छह बजे ही ईडी ने दबिश बनाया है. सूत्रों की माने तो यह छापेमारी अवैध खनन मामले में चल रही है. ईडी ने इससे पहले भी प्रेम प्रकाश के दफ्तर और ठिकानों पर दबिश बनाया था.हरमू में हो रही छापेमारी के तार प्रेम प्रकाश के जुड़ा बताया जा रहा है. ऐसे में सीएम के करीबियों के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं .
रिपोर्ट:समीर हुसैन, रांची
4+