रांची(RANCHI): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से चीन में तबाही के बाद भारत के लिए भी चिंता के विषय बन चुका है. एक्सपर्ट की मानें तो भारत के लिए नया वर्ष का जनवरी महीना मुश्किल भरा हो सकता है. इस महीने में संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. भारत में जनवरी के मध्य में कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है, अगर अभी ओमिक्रोन का वैरिएंट बी.एफ.7 से संक्रमित मरीज भारत में मिलते हैं तो मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक मृत्यु की संख्या अधिक नहीं हो सकती है. क्योंकि वैक्सीनेशन का असर लोगों में अधिक है. संक्रमण के मामले ज्यादा हो सकते हैं, फिलहाल नए वेरिएंट बीएफ पॉइंट 7 पर वैक्सीन के प्रभाव की जांच भी अभी जारी ही है.
6000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना की जांच की जा चुकी है
लगातार बढ़ते मामलों के बीच इन दिनों देश में हवाई अड्डे पर पिछले दो दिनों के आंकड़ों के मुताबिक 6000 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 32 लोग अभी पॉजिटिव पाए गए हैं. 6000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना की जांच की जा चुकी है. जिसमें 39 यात्री कोरोना संक्रमित मिले. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर जानकारी ली और कोरोना ट्रेंड की माने तो पूर्वी एशिया से शुरू होने के बाद भारत पहुंचने में वायरस को 35 से 40 दिन लगते हैं. इस मुताबिक जनवरी में बीएफ पॉइंट 7 ओमिक्रोन का सब वैरीअंट है. यह जनवरी में अपना आतंक भारत में मचा सकता है. पूर्व में कोरोना के दौर की अगर बात की जाए तो ऐसा देखा गया कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों के बाद ही भारत में कोविड-19 की नई लहर पहुंची थी. इसलिए 35 से 40 दिनों का यह ट्रेंड सेट हो चुका है. इस ट्रेंड के आधार पर ही यह दावा किया जा रहा है.
वैक्सीन कितना असरदायक स्टडी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चीन में कोरोना लहर का कारण omicron का सब वैरिएंट बीएफ.7 है. यह वैरिएंट काफी तेजी से संक्रमण फैलाता है, और इसकी क्षमता 1 साल में 16 लोगों को संक्रमित करने की है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बार कोरोना का संक्रमण लोगों के लिए अधिक गंभीर नहीं है. ऐसे में अगर कोई लहर आती भी है तो मरीजों की मौत और उनके अस्पताल में एडमिट होने की संख्या में कमी अवश्य रहेगा, जबकि कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 पर दवाई और वैक्सीन कितने असरदार है. इसकी स्टडी अभी भी जारी है.
कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 3,4,68 पहुंच गई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत भर में बुधवार को कोरोना के 188 मामले नए मिले. जिसके बाद कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 3,4,68 पहुंच गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.14 है.
4+