जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी घाट से तब अचानक सनसनी फ़ैल गई, जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी से एक नवजात का शव मिला. नदी की साफ-सफाई कर रहे कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
सफाई कर्मियों को दिखा शव
स्वर्णरेखा नदी में दुर्गा दशमी के मौके पर जहां एक ओर मां दुर्गा का विसर्जन किया जा रहा था, वहीं स्वर्णरेखा नदी घाट पर साफ-सफाई कर्मी भी वहां पर साफ-सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि नदी किनारे एक नवजात शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बच्चे को थर्माकोल में लपेट कर रस्सी से बांध कर नदी के पानी मे बहाया गया था. देख कर ऐसा लग रहा है कि बच्चा नदी में बहता हुआ यहां पहुंचा है. फिलहाल, पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+