रांची के दुर्गा पंडाल में राजनीतिक झलकियां, लालू यादव के साथ लगाई गई पूरे लालू परिवार की प्रतिमा


रांची(RANCHI): रांची के नामकुम स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में भक्ति के साथ-साथ राजनीति की भी झलक देखने को मिल रही है. लालू के चाहने वालों की कमी नहीं है. लालू यादव के प्रति कुछ ऐसा ही प्रेम उनके समर्थकों द्वारा झारखंड की राजधानी में देखने को मिला. नामकुम स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा मां और अन्य देवताओं की प्रतिमा के साथ-साथ राजनीतिक पार्टी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव, रोहणी आचार्य आदि की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. मां दुर्गा के एक तरफ जहां हाथ जोड़े लालू प्रसाद की प्रतिमा खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ राबड़ी देवी की प्रतिमा है.
मूर्तियों के पीछे चिपकाया पोस्टर
दुर्गा पूजा पंडाल में लगी इन मूर्तियों के पीछे एक पोस्टर भी चिपकाया गया है, जिसका नाम राजनीतिक झलकियां दिया गया है. इन मूर्तियों को अलग-अलग रूप में दिखाया गया है. बता दें कि कुछ वर्ष पहले भी नामकुम में लालू परिवार की मूर्तियां लगाया गया था. जिसमें लालू यादव को ‘गरीबों के मसीहा’ और राबड़ी देवी को ‘राजमाता’ बताया गया था.
4+